जिस तरह से मौसम बदलता रहता है,ठीक वैसे ही सियासी राजनीतिक समीकरण कब कौन सा रूप धारण कर ले कह पाना मुश्किल है।राजस्थान में अजमेर,अलवर संसदीय उपचुनाव के साथ मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में जहां कांग्रेस शानदार जीत के साथ आगे के मिशन में जुट गई है, वहीं भाजपा आत्मचिंतन और मंथन में जुट गई है। किसी चुनाव में हार के लिए कई कारण हो सकते हैं लेकिन सियासत वालो के लिए एक छोटी सी हार उनकी प्रासंगिकता पर सवाल खड़ा कर सकती है। उपचुनावों में मिली जीत के बाद जहां एक तरफ सचिन पायलट का कद बढ़ा है, वहीं चाय पार्टी के जरिए कद्दावर नेताओं में से एक अशोक गहलोत ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। ऐसे में सवाल ये है कि क्या कांग्रेस जीत से मिली ताकत को आगे बरकरार रख पाएगी या ये पानी का बुलबुला साबित होगा। ठीक वैसे ही एक सवाल ये भी है कि उपचुनाव में मिली हार के बाद क्या वसुंधरा राजे अजेय होकर निकलेंगी या फिर राजस्थान उनकी मुट्ठी से हमेशा के लिए निकल जाएगा। राजस्थान में अपनी पकड़ बरकरार रखने के लिए जहां कांग्रेस टैलेंट सर्च जैसे अभियान पर जोर दे रही है, वहीं भाजपा किसानों और आम लोगों को लुभाने के लिए कई घोषणाएं कर सकती है। कुछ दिन पहले प्रदेश के कुछ छोटे पदाधिकारियों की ओर से विरोध का मोर्चा भी खोल दिया गया है। लेकिन बड़े नेताओं में चुप्पी है। सूत्रों की मानी जाए तो वसुंधरा को लेकर थोड़ी उलझन है। उपचुनाव के नतीजे को आधार बनाकर फेरबदल कितना उचित होगा यह सवाल है। लेकिन विरोधियों का तर्क है कि जिस तरह के नतीजे आए वह लोकसभा के लिहाज से भी खतरनाक है।
राजस्थान के चुनाव में जातीय समीकरण बहुत अहम होता है और फिलहाल भाजपा के पास प्रदेश में ऐसा प्रभावी विकल्प नहीं दिख रहा है जो चुनाव से महज आठ-नौ महीने पहले मूड बदल सके। उस स्थिति में वसुंधरा के तेवर की गारंटी भी नहीं है। गौरतलब है कि पिछले वर्षो में वह इसका प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। हालांकि इस वक्त उनके पास विधायकों का उतना समर्थन नहीं है जैसा पहले हुआ करता था। लेकिन उनके दबदबे को नकारा भी नहीं जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
राजस्थान जीतने की जुगत में भाजपा और कांग्रेस, जानें क्या कहते हैं लोग
जिस तरह से मौसम बदलता रहता है,ठीक वैसे ही सियासी राजनीतिक समीकरण कब कौन सा रूप धारण कर ले कह पाना मुश्किल है।राजस्थान में अजमेर,अलवर संसद...
-
१: विश्व का सर्वाधिक शुष्क मरुस्थल कौन सा है ? उत्तर : आटाकामा २: संस्कृत भाषा हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार-2014 किसे प्रदान किय...
-
1. भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे ? जवाब - गुलजारी लाल नंदा 2. हॉकी खेल की प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते है ? ...
-
लड़की के आंख मारने का मतलब है कि उसे आपकी दोस्ती स्वीकार है और आपकी दोस्त बनने के लिये तैयार है। शायद ये दोस्ती आगे जाकर प्यार में ब...
good
ReplyDelete