Wednesday, 7 March 2018

सरकारी स्कूलों में पहली अप्रेल से दूध भी मिलेगा

मीड-डे-मील योजना के तहत‌ जल्द ही प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों में एक अप्रेल से सप्ताह में तीन बार दूध दिया जाएगा। ज्यादातर पंचायत स्तर पर दुग्ध सहकारी समितियों का सहयोग लिया जाएगा। शिक्षा विभाग इसके लिए विद्यार्थियों की संख्यात्मक सूचना जुटा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधानों को पोषाहार से वितरण संबंधित सूचना नियमित रूप से एमएमएस के जरिए भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि इनकी नियमित ऑनलाइन फीडिंग की जा सके। जिन अभ्यर्थियों के अब तक आधार पंजीयन बकाया हैं, उन्हें तुरंत पूरा करवाने के लिए कहा गया हैैं। फैैैेसले में यह भी कहा गया है कि इसे जल्द से पूूूूरा कराया जायेगा।
अब देखना यह है कि यह एक हवाई बातें हैं या फिर इस पर अमल भी किया जायेगा।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट , लाइक और शेयर करे, और फालो करना ना भूलें

No comments:

Post a Comment

राजस्थान जीतने की जुगत में भाजपा और कांग्रेस, जानें क्या कहते हैं लोग

जिस तरह से मौसम बदलता रहता है,ठीक वैसे ही सियासी राजनीतिक समीकरण कब कौन सा रूप धारण कर ले कह पाना मुश्किल है।राजस्थान में अजमेर,अलवर संसद...