Wednesday, 7 March 2018

कहानी उस लड़के की जिसे ये लड़की आंख मारकर हो गई वायरल

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में वो एक लड़के को आंख मार रही है। लड़की के बारे में तो सभी जान चुके हैं कि वो साउथ फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर है, जो फिल्म 'ओरू अदार लव' से डेब्यू कर रही है। लेकिन प्रिया वीडियो में जिस लड़के को आंख मार रही है, क्या उसके बारे में कोई जानता है?
वायरल वीडियो में प्रिया जिस लड़के को आंख मार रही है उसका नाम रोशन अब्दुल रऊफ। रोशन अभी 18 साल के हैं। वे आईसीए के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट है। वे अच्छे डांसर भी है। उन्होंने एक डांस रियलिटी शो 'डी4' में भी हिस्सा लिया था। इसमें वे फाइनलिस्ट रहे थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रोशन ने कहा, 'ये मेरी पहली फिल्म है। फिल्म को लेकर वे बेहद उत्साहित है। इस फिल्म में पांच हीरो-हीरोइन है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वे अब स्क्रीन पर नजर आएंगे'।
रोशन रियल लाइफ में बेहद फनी है। उन्होंने अपनी कई फनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी हैं। उन्होंने अपनी डेब्यू मूवी का एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो में वे हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं और प्रिया उन्हें देख रही है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया है, '

No comments:

Post a Comment

राजस्थान जीतने की जुगत में भाजपा और कांग्रेस, जानें क्या कहते हैं लोग

जिस तरह से मौसम बदलता रहता है,ठीक वैसे ही सियासी राजनीतिक समीकरण कब कौन सा रूप धारण कर ले कह पाना मुश्किल है।राजस्थान में अजमेर,अलवर संसद...