किसी भी व्यक्ति पर हो भय का साया है, :-
यदि किसी व्यक्ति पर किसी प्रकार के भय का साया है तो होली पर एक नारियल, एक जोड़ा लौंग, थोड़े से काले तिल व पीली सरसों को पीड़ित के उपर से 21 बार उतार कर होली की अग्नि में डाल दें।होली के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने से रूके हुये काम बन जाते है तथा घर से दरिद्रता चली जाती है।एकाक्षी नारियल का पूजन करके उसे लाल कपड़े में लपेट कर व्यवसाय स्थान पर रखने से दिनो-दिन प्रगति होगी।
बाधाओं का शमन होगा :-
होली के दिन घर के मुख्यद्वार गुलाल चढ़ायें एंव दीपक जलायें और दीपक बुझ जाने पर उसे होली की अग्नि में डाल दें। इस उपाय को करने से आपके परिवार में आने वाली बाधाॅओं का शमन होगा।होली के दिन ऐसे व्यक्ति से कोई वस्तु न लें जिससे आप द्वेश रखते हों।किसी को अपना पहना हुआ वस्त्र या रूमाल कदापि न दें अन्यथा आपकी प्रगति रूक सकती है।
कामदेव का पूजन :-
आज के दिन कामदेव का पूजन करने से घर में बरक्कत बनी रहती है।होलिका दहन की राख को थोड़ा-2 घर के चारों कोनों पर लाल कपड़े में बांधकर दबाने से वास्तु दोष का शमन होता है।
No comments:
Post a Comment