Wednesday, 7 March 2018

पेशाब में खून आये तों, जरूर करें ये काम

फिटकरी को कौन नहीं जानता जब भी आप बाल कटवाने या फिर दाढ़ी बनवाने हजाम के पास जाते हैं तो वहां आपको फिटकरी जरूर देखने को मिल जाता होगा। वैसे तो इसके बहुत सारे फायदे हैं लेकिन आज हमआपको इसके कुछ खास फायदों के बारे में बताऊँगा।
१ पेशाब में खून आने पर भी आप फिटकरी का यूज़ कर सकते हैं। ईसके लिए आधे चम्मच शुद्ध फिटकरी को मिश्री के चूर्ण में लेके सेवन करने से पेशाब में जलन और खून आना बंद हो जाता है।
२. यदि आपके दांतों में काफी दर्द है तो सेंधा नमक और फिटकरी को बराबर मात्रा में मिलाकर दाँतों पर लगाने से दाँत मजबूत होते हैं और दाँत का दर्द भी खत्म हो जाता है।
३. फिटकरी विषनाशक होता है। यदि साँप ने काट लिया है तो कटे हुए स्थान पर 1 ग्राम फिटकरी के भस्म में 60 ग्राम घी मिलाकर लगाने से जहर आगे नही बढ़ पाता है।
 ४.छाती में काफी कफ जम गया है और दवा से ठीक नही हो पा रहा है तो इस कंडीशन में फिटकरी का भस्म प्रयोग करने से छाती से जमा कफ बहुत ही जल्दी गिर जाता है। और खांसी से आराम मिलता है।
फिटकरी का सबसे बड़ा गुण ये है कि यह कटे हुए स्थान से बहते खून को बहुत जल्दी रोक देता है। जैसे आपने देखा होगा की दाढ़ी बनाते वक्त अक्सर हल्का सा जरूर कट जाता है। तो उस स्थान पर फिटकरी को लगा कर खून को रोक लिया जाता है।

No comments:

Post a Comment

राजस्थान जीतने की जुगत में भाजपा और कांग्रेस, जानें क्या कहते हैं लोग

जिस तरह से मौसम बदलता रहता है,ठीक वैसे ही सियासी राजनीतिक समीकरण कब कौन सा रूप धारण कर ले कह पाना मुश्किल है।राजस्थान में अजमेर,अलवर संसद...