घर का मुख्य द्वार या यूँ कहे कि घर का दरवाजा ही घर की वास्तविक पहचान होता है। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार यदि आप अपने घर पर देवी देवता की कृपा चाहते है, तो दरवाजे की शुद्धता का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। वो इसलिए क्यूकि इसी दरवाजे से महालक्ष्मी घर में प्रवेश करती है। यहाँ तक कि इसी दरवाजे से सकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश करती है|इसलिए ऐसी चीजे दरवाजे पे पास बिलकुल न रखे जिससे आपके भाग्य को नुकसान हो|
१. टुटा फर्नीचर :- जब कोई व्यक्ति हमारे घर में प्रवेस करता है,तो सबसे पहले बैठने के लिए कुर्सी देखता है|ऐसे में यदि दरवाजे के पास कोई टूटी हुई कुर्सी या फर्नीचर या फिर पलंग रखा हो,उस पर बैठने से व्यक्ति गिर भी सकता है|इसलिए दरवाजे के पास कोई भी टुटा हुआ फर्नीचर नही रखना चाहिए| इसके आलावा एक मान्यता यह भी ह कि दरवाजे के पास टुटा हुआ पलंग या कोई भी फर्नीचर रखने से घर में अशांति फैलती है|और घर में झगडे होने लगते है|
२.कांटेदार पोधे :- कोई भी कांटेदार पोधा दरवाजे के पास न रखें|ऐसे पोधो में नकारात्मक उर्जा का वास होता है|इसलिए यदि आप ऐसे पोधे को दरवाजे के पास रखेंगे तो आपके घर में कभी सकारत्मक उर्जा प्रवेस नही कर पायेगी|इसके साथ ही आपके घर पर देवी देवताओ की कृपया नही हो पायेगी|इसके आलावा घर में आते समय ये कांटे किसी को भी चुभ भी सकते है|इसलिए ऐसे कांटेदार पोधो को दरवाजे के पास बिलकुल ही न रखें|
३ . टूटे-फूटे बर्तन :- हम कई घरों में देखते है कि जब कोई बर्तन टूट जाता है,तो उसको किसी कोने में रख दिया जाता है|घर में टूटे-फूटे बर्तन रखना भी अशुभ माना जाता है|इसलिए इन्हें तुरंत घर के भर कूड़े में फेंक देना चाहिए|और यदि ऐसे बर्तन आप दरवाजे के पास रखते है,तो इससे देवी-देवता भोत नाराज होते है|और साथ ही घर में नकारात्मक उर्जा का वास होता है।
३ . टूटे-फूटे बर्तन :- हम कई घरों में देखते है कि जब कोई बर्तन टूट जाता है,तो उसको किसी कोने में रख दिया जाता है|घर में टूटे-फूटे बर्तन रखना भी अशुभ माना जाता है|इसलिए इन्हें तुरंत घर के भर कूड़े में फेंक देना चाहिए|और यदि ऐसे बर्तन आप दरवाजे के पास रखते है,तो इससे देवी-देवता भोत नाराज होते है|और साथ ही घर में नकारात्मक उर्जा का वास होता है।
इन ३ चीजों को भूले से भी घर में न रखे|अगर राखी है,तो तुरंत घर से बहार निकल दें|जिससे की आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े|
No comments:
Post a Comment