Wednesday, 7 March 2018

ऐसा कौन सा देश है जहाँ 1 भी सिनेमाघर नही है ?

1. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
जवाब - अरावली
2 . जापान पर परमाणु बम किस सन मे गिराया गया था ?
जवाब - 1945 में
3 . भारत में काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?
जवाब - केरल
4. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरूआत किसने की थी ?
जवाब - लार्ड मैकाले ने
5. नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन है ?
जवाब - विटामिन 'C'
6. 'फ़्लाइंग सिख' के नाम से कौन मशहुर है ?
7. 'गुरुत्वाकर्षण' की खोज किसने की थी
जवाब - न्यूटन ने
8. बताइए रविन्द्रनाथ टैगोर जी ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा ?
जवाब - बांग्ला देश का।
9. बताइए अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है ?
जवाब - जम्मू और कश्मीर में।
10. बताइए ऐसा कौन सा देश है जहाँ 1 भी सिनेमाघर नही है ?
जवाब - भूटान में।

No comments:

Post a Comment

राजस्थान जीतने की जुगत में भाजपा और कांग्रेस, जानें क्या कहते हैं लोग

जिस तरह से मौसम बदलता रहता है,ठीक वैसे ही सियासी राजनीतिक समीकरण कब कौन सा रूप धारण कर ले कह पाना मुश्किल है।राजस्थान में अजमेर,अलवर संसद...