Wednesday, 7 March 2018

लड़कियों के आँख मारने का मतलब क्या होता है ?

लड़की के आंख मारने का मतलब है कि उसे आपकी दोस्‍ती स्‍वीकार है और आपकी दोस्‍त बनने के लिये तैयार है।
शायद ये दोस्‍ती आगे जाकर प्‍यार में बदल सकती है। कई बार आंख मारने का कोई खास मतलब नहीं होता है लेकिन अगर कोई लड़की किसी लड़के को आंख मार रही है तो इसका मतलब है कि उसने लड़के का प्रपोज़ल स्‍वीकार कर लिया है।
इसके अलावा अगर कोई महिला पहली ही मुलाकात में अपने चेहरे के हाव-भावों से प्रेम दिखाती है तो पुरुष को पहली नज़र में ही ऐसी लड़की से नज़दीकियां बढ़ा लेनी चाहिए लेकिन अगर कोई लड़की इतने प्‍यार से आंख मारे तो उसका मतलब तो यही होता है कि उसे मन में आपके लिए कुछ ना कुछ तो जरूर है और आंख मारकर वो आपको इसका इशारा कर रही है।
अब तो आप समझ गए ना कि लड़की के आंख मारने का मतलब उसकी रज़ामंदी है।
जैसे लड़की के हंसने या मुस्‍कुराने को उसकी हां समझी जाती है, उसी तरह लड़की के आंख मारने को उसकी खुली रज़ामंदी समझ सकते हैं। वैसे तो लड़कियों को आंख मारते हुए कम ही देखा गया है क्‍योंकि इस काम का ठेका तो लड़कों ने ले रखा है लेकिन फिर भी इस तस्‍वीर में प्रिया प्रकाश आंख मारती हुई बहुत क्‍यूट लग रही है।

No comments:

Post a Comment

राजस्थान जीतने की जुगत में भाजपा और कांग्रेस, जानें क्या कहते हैं लोग

जिस तरह से मौसम बदलता रहता है,ठीक वैसे ही सियासी राजनीतिक समीकरण कब कौन सा रूप धारण कर ले कह पाना मुश्किल है।राजस्थान में अजमेर,अलवर संसद...