Wednesday, 7 March 2018

शरीर में खाया-पिया नहीं लगता तो करें ये 2 उपाय, पहले दिन से फायदा शुरू

आज हम आपको इस पोस्ट में स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां लेकर आए है, जिससे आपके शरीर में खाया-पिया लगेगा और शरीर को सुडौल बन जाएगा. शरीर में खाया-पिया न लगने के कारण लोग दुबलेपन के शिकार बन जाते हैं. दुबले-पतले लोग अक्सर अपने शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहते हैं. अगर आपके शरीर में खाया-पिया नहीं लगता तो ये 2 उपाय करने से आपको पहले दिन से ही फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.
पाचनशक्ति वाले दवा का सेवन
शरीर में खाया-पिया न लगने का सबसे मुख्य कारण व्यक्ति के पाचनशक्ति का कमजोर होना होता है. पाचनशक्ति कमजोर होने के कारण भोजन का पाचन अच्छे से नहीं हो पाता और व्यक्ति का शरीर दुबला-पतला हो जाता है. पाचनशक्ति को मजबूत बनाने के लिए किसी अच्छे आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करें. इसके सेवन से पाचनशक्ति मजबूत होगा और शरीर में खाया-पिया लगेगा.
अंकुरित चना और गुड़ का सेवन
शरीर को सुन्दर और सुडौल बनाने के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन अंकुरित चना और गुड़ का सेवन करना चाहिए. इसके सेवन से शरीर की पाचनशक्ति में सुधार होता है और शरीर में खाया-पिया लगेगा.
शरीर को सुडौल और आकर्षक बनाने के लिए नियमित व्यायाम करना बहुत जरुरी होता है. नियमित व्यायाम करने से शरीर सभी प्रकार की बिमारियों से दूर रहता है और शरीर सुन्दर और सुडौल बन जाता है.

1 comment:

  1. Casinos Near me - Mapyro
    Find the 평택 출장샵 best casinos near me in 창원 출장안마 Wazuzu, Wazuzu 의정부 출장샵 on Mapyro! Use your mouse, tap, or swipe to find nearby 보령 출장마사지 Casinos and find the closest Casinos to 보령 출장마사지 you.

    ReplyDelete

राजस्थान जीतने की जुगत में भाजपा और कांग्रेस, जानें क्या कहते हैं लोग

जिस तरह से मौसम बदलता रहता है,ठीक वैसे ही सियासी राजनीतिक समीकरण कब कौन सा रूप धारण कर ले कह पाना मुश्किल है।राजस्थान में अजमेर,अलवर संसद...